लखनऊ : समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव श्रमिकों और उनके परिवारों की लगातार पैसे से मदद कर रहे हैं. वहीं अब उनकी पत्नी भी श्रमिकों को खाना खिलाने मैदान में उतर पड़ी हैं. उनसे भी मजदूरों का दर्द देखा नहीं गया तो कार्यकर्ताओं के साथ स्वयं सड़क पर नजर आईं और लंच पैकेट बंटवाए. समाजवादी पार्टी कार्यकर्ता इसे अब असली समाजवाद का उदाहरण बता रहे हैं.
आगरा में एक महिला के अपने छोटे से बच्चे को सूटकेस पर खींचते हुए वीडियो वायरल हुआ था. अखिलेश यादव ने उस बच्चे की मां की एक लाख रुपये देकर मदद की थी. साथ ही साइकिल से अपने पिता को अपनी मंजिल तक पहुंचाने वाली बेटी की मदद की थी. अखिलेश ऐसे मामलों में कभी भी सहायता करने से पीछे नहीं हटे रहे. इसी तरह के अन्य कई उदाहरण हैं जो अखिलेश को अन्य नेताओं से अलग दर्शाते हैं.