दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

डॉक्टर पर भड़के अखिलेश यादव, कहा- बीजेपी-आरएसएस के आदमी हो, भाग जाओ यहां से - उत्तक प्रदेश समाचार

कन्नौज में बस हादसे में पीड़ितों का हाल जानने पहुंचे अखिलेश यादव ने इमरजेंसी मेडिकल ऑफिसर से कहा, 'तुम आरएसएस और बीजेपी के आदमी हो सकते, सरकार का पक्ष मत लो और यहां से बाहर भाग जाओ'.

akhilesh-yadav-being-angry-on-doctor-on-emergency-duty-in-kannauj
सपा प्रमुख और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव

By

Published : Jan 14, 2020, 11:15 AM IST

कन्नौज: सपा प्रमुख और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव बस हादसे के पीड़ितों का हाल जानने अस्पताल पहुंचे. इस दौरान उन्होंने कक्ष में मौजूद डॉक्टर को जमकर फटकार लगाई. अखिलेश यादव ने इमरजेंसी मेडिकल ऑफिसर डीएस मिश्रा से कहा कि तुम आरएसएस और बीजेपी के आदमी हो सकते, सरकार का पक्ष मत लो और यहां से बाहर भाग जाओ.

अखिलेश यादव के तेवर यहीं खत्म नहीं हुए, डॉक्टर डीएस मिश्रा से कहा कि तुम बहुत छोटे कर्मचारी हो. तुम इस तरह की बात नहीं कह सकते.

ये वाक्या उस वक्त घटित हुआ, जब अखिलेश यादव पीड़ितों का हाल-चाल जान रहे थे. उसी दौरान घायल के परिजन ने कहा कि उनको चेक भी नहीं मिला है. इस दौरान इमरजेंसी मेडिकल ऑफिसर डीएस मिश्रा ने कहा कि चेक सभी को मिल चुका है. इसी बात को लेकर सपा प्रमुख अखिलेश यादव भड़क गये.'

कन्नौज में डॉक्टर से बोले अखिलेश यहां से बाहर भाग जाओ.

पढे़ं :उत्तर प्रदेश : काशी विश्वनाथ मंदिर में स्पर्श दर्शन के लिए जल्द ही ड्रेस कोड

इससे पहले कि डॉक्टर अपनी बात पूरी कर पाते अखिलेश ने उन्हें बीच में रोकते हुए कहा, "तुम मत बोलो, तुम सरकारी आदमी हो. हम जानते हैं क्या होती है सरकार. इसलिए मत बोलो क्योंकि तुम सरकार के आदमी हो. तुम्हें नहीं बोलना चाहिए.'

अखिलेश ने आगे कहा, 'तुम सरकार का पक्ष नहीं ले सकते. तुम बहुत छोटे कर्मचारी हो. आरएसएस के हो सकते हो, बीजेपी के हो सकते हो, लेकिन मुझे नहीं समझा सकते." इसके बाद अखिलेश ने उन्हें बाहर भगाते हुए कहा, 'एक दम दूर हो जाओ यहां से, बाहर भाग जाओ यहां से.'

सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा सरकार बस हादसे मामले को छिपा रही है. कई लोग बता रहे हैं, बस के अंदर 80 से अधिक यात्री थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details