लखनऊ : समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सरकार के कोरोना वैक्सीन वितरण की तैयारियों पर सवाल उठाते हुए पूछा कि सरकार देश के गरीबों को मुफ्त में वैक्सीन कब तक उपलब्ध कराएगी. अखिलेश के सवाल पर भाजपा नेता संबित पात्रा ने पलटवार किया है.
भाजपा मुख्यालय में संवाददाताओं को संबोधित करते हुए पार्टी के प्रवक्ता संबित पात्रा ने विपक्षी दलों पर 'तुच्छ राजनीति' करने का आरोप भी लगाया और कहा कि वे भारत को 'आत्मनिर्भर' बनते देखना नहीं चाहते.
उन्होंने कहा, 'कुछ ऐसी राजनीतिक पार्टिर्यां हैं जो सतत प्रयास कर रही हैं कि भारत आत्मनिर्भर न बन सके. तुच्छ राजनीति करने पर आमादा है. टीके को लेकर भी राजनीति कर रहे हैं.'
भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि कोरोना वायरस के टीको को मिली मंजूरी से जहां पूरा देश खुश है वहीं कांग्रेस के नेता 'भ्रम' फैला रहे हैं और 'अव्यवस्था' का माहौल पैदा करनें की पूरी कोशश कर रहे हैं.
उन्होंने कहा कि टीके से जुड़े वैज्ञानिक और सरकारी संस्थाओं ने इससे जुड़ी तमाम आशंकाओं के निराकरण का लेकर बयान दिए हैं लेकिन विपक्षी दल इसका राजनीतिकरण करने में लगे हुए हैं. उन्होंने यह याद भी दिलाया कि विश्व स्वास्थ्य संगठन ने भी इसकी प्रशंसा की है.
पात्रा ने समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव द्वारा टीके को भाजपा का टीका कहने के लिए निशाना साधा, लेकिन मुख्य रूप से उनका हमला कांग्रेस पर केंद्रित रहा.
उन्होंने विदेशी मीडिया द्वारा भारतीय टीके को विवाद के रूप में पेश किए जाने का जिक्र करते हुए व्यंग्यात्मक लहजे में पूछा कि आखिर इससे किसका फायदा होगा.
पात्रा ने कहा, 'इससे विदेशी ताकतों को फायदा होगा. इससे बाहरियों को फायदा होगा. इससे किसे नुकसान होगा? इससे हमारे देश को नुकसान होगा. इससे हमारे देश के वैज्ञानिकों और उनके आत्मबल को नुकसान होगा. कांग्रेस और ये विपक्षी पार्टियां क्यों हमारे वैज्ञानिकों की मजबूती और आत्मविश्वास को तोड़ना चाहती हैं?'