नई दिल्ली: अखिल भारतीय संत समिति के मुख्य निर्देशक महंत ज्ञानदेव सिंह ने देशभर से आए शीर्ष संतों को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि अब वह दिन जल्दी ही आने वाला है, जब अयोध्या में राम मंदिर बन के तैयार हो जाएगा.
बता दें, इस कार्यक्रम का आयोजन दिल्ली के एनडीएमसी कन्वेंशन सेंटर में किया गया था.
उत्तर प्रदेश के अखिल भारतीय संत समिति के अध्यक्ष गौरी शंकर प्रसाद ने कहा की नवंबर तक राम मंदिर को लेकर फैसला हमारे पक्ष में आएगा. उन्होंने कहा कि संतों की बैठक में यह प्रस्ताव पास हुआ है कि राम मन्दिर के भव्य निर्माण के लिये हम पूरी सजगता से हिंदू समाज के लोगों को जागृत रखें.
वहीं, गोवा से आए हुए अखिल भारतीय संत समिति के प्रदेश अध्यक्ष ब्राह्मेशानंद चार्य ने कहा कि राम मंदिर का मामला सुप्रीम कोर्ट में है और इसके लिए अब आगे की क्या रणनीति होनी चाहिए इस पर देश भर से आए संतो ने विचार किया है.
उन्होंने कहा कि अब सुप्रीम कोर्ट को भी पता चल गया है कि इस मामले में ज्यादा देर नहीं करनी चाहिए. उन्होंने कहा कि इसलिए अदालत में हर दिन सुनवाई हो रही है और हमें पूरी उम्मीद है कि राम जन्मभूमि पर जल्द से जल्द मंदिर बन कर तैयार हो जाएगा.