दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

AIMIM भले ही न जीते, BJP को हर हाल में हराएं : ओवैसी

AIMIM के नेता अकबरुद्दीन ओवैसी ने तेलंगाना में होने वाले चुनाव में बीजेपी को हराने की अपील की है. उन्होंने एक जनसभा में कहा कि AIMIM चुनाव नहीं जीतता कोई बात नहीं, लेकिन राज्य में भारतीय जनता पार्टी को हर हाल में हराना है. जानें पूरा मामला

एआईएमआईएम नेता अकबरुद्दीन ओवैसी

By

Published : Jul 25, 2019, 2:51 PM IST

हैदराबाद : ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के नेता अकबरुद्दीन ओवैसी ने मुस्लिम समुदाय से आगामी नगर पालिका चुनाव में बीजेपी को हराने की अपील की है.

आगामी नगर पालिका चुनाव को लेकर अकबरुद्दीन ओवेसी ने मंगलवार को हैदराबाद के करीमनगर में एक सार्वजनिक सभा को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि, एक समय था जब निजामाबाद के डिप्टी मेयर AIMIM से थे. अब बीजेपी के निजामाबाद में

सांसद हैं. अगर आप नहीं चाहते कि AIMIM जीत जाए, तो ठीक है, लेकिन बीजेपी को हराएं. उन्होंने कहा 'में इस बार चुनाव नहीं लडूंगा, लेकिन मुझे लोगों का आशीर्वाद चाहिए. ''में आपसे एकजुट होने की अपील करता हूं. एक दूसरे से डरें नहीं.'

AIMIM के नेता अकबरुद्दीन ओवैसी ने कहा भाजपा को हर हाल में हराएं

पढ़ें:ओवैसी बोले- साध्वी प्रज्ञा PM मोदी के स्वच्छता अभियान को ओपन चैलेंज कर रही हैं

तेलंगाना, सिकंदराबाद, निजामाबाद, करीमनगर और आदिलाबाद में 17 में से इस साल के लोकसभा चुनावों में बीजेपी ने चार सीटें जीतीं. AIMIM सिर्फ एक सीट हैदराबाद जीतने में कामयाब रही जो पार्टी प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी को मिली.

ABOUT THE AUTHOR

...view details