दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

15 भाषाओं में प्रसारित हुआ प्रधानमंत्री का भाषण - man ki baat to be aired in foreign languages

प्रधानमंत्री द्वारा स्वतंत्रता दिवस पर दिए गए भाषण को आकाशवाणी ने पहली बार कई विदेशी भाषाओं में प्रसारित किया. आकाशवाणी और प्रसार भारती ने 'मन की बात' को भी विदेश भाषाओं में प्रसारित करने की योजना बनाई है. पढ़ें पूरी खबर...

प्रधानमंत्री मोदी (फाइल फोटो)

By

Published : Aug 19, 2019, 12:27 PM IST

Updated : Sep 27, 2019, 12:19 PM IST

नई दिल्लीः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस पर दिया गया पूरा भाषण आकाशवाणी ने पहली बार 15 विदेशी भाषाओं में अनुवाद कर अपने 'विदेशी सेवाएं प्रभाग (ईएसडी)' के माध्यम से प्रसारित किया.

पिछले साल तक आकाशवाणी के ईएसडी का विदेशी भाषा सेवाएं विभाग प्रधानमंत्री के भाषण की केवल मुख्य झलकियां ही प्रसारित करता था.

ईएसडी के निदेशक अमलान मजूमदार ने रविवार को कहा, 'प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस पर लाल किले की प्राचीर से दिया गया पूरा भाषण पहली बार प्रसार भारती ने आकाशवाणी के विदेशी सेवाएं प्रभाग के माध्यम से 15 विदेशी भाषाओं में अनुवाद कर प्रसारित किया.'

बता दें यह भाषण जापानी, जर्मन और स्पेनिश वेबसाइट पर भी उपलब्ध है.

पढ़ें-आज भी प्रासंगिक है ग्राम स्वराज पर गांधी का नजरिया

जिन 15 विदेशी भाषाओं में ईएसडी ने मोदी के भाषण का प्रसारण किया वे क्रमश: अरबी, बलूची, बर्मी, चीनी, दारी, फ्रेंच, इंडोनेशियाई, पर्शियन, पश्तू, रूसी, सिंहला, स्वाहिली, थाई, तिब्बती और अंग्रेजी हैं.

आकाशवाणी के महानिदेशक एफ शहरयार ने कहा कि इस पहल से भारत के संदेश को ज्यादा प्रभावी तरीके से विदेशी श्रोताओं तक पहुंचाने में मदद मिलेगी.

मजूमदार ने बताया कि प्रसार भारती के सीईओ शशि शेखर वेम्पति की कोशिशों के फलस्वरूप इस साल ईएसडी पूरे भाषण का प्रसारण कर पाया.

उन्होंने बताया कि प्रसार भारती और आकाशवाणी के ईएसडी की योजना अगस्त माह में ही प्रधानमंत्री के मासिक संबोधन 'मन की बात' का विदेशी भाषाओं में अनुवाद कर प्रसारित करने की भी है.

Last Updated : Sep 27, 2019, 12:19 PM IST

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details