इंदौर: निगम अधिकारी के साथ मारपीट के आरोप में जेल में बंद मध्य प्रदेश के बीजेपी विधायक आकाश विजयवर्गीय की इंदौर जेल से रिहाई हो गयी है. जेल में प्रड़ातना के सवाल पर उन्होंने कहा कि जेल के अंदर अच्छा वक्त बीता. पिछले चार दिनों से जेल में बंद आकाश रिहा होते ही घर के लिये रवाना हो गये.
बीते शनिवार को भोपाल की विशेष कोर्ट ने उनकी जमानत मंजूर की थी. जेल से बाहर आने के बाद उन्होंने कहा कि वह चाहते हैं कि गरीबों की मदद हो, सभी खुशहाल रहें. इसके लिये वे हमेशा आगे रहेंगे. बीजेपी राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजवयर्गीय के बेटे आकाश इंदौर-3 से विधायक हैं.
पढ़ें: जोधपुर एम्स में दर्दनाक घटना, नर्सिंगकर्मी ने ऑपरेशन थिएटर के बाहर केरोसीन उडेलकर किया आत्मदाह
आकाश विजयवर्गीय की रिहाई के बाद उनके समर्थक इंदौर में एक बड़ी वाहन रैली निकालने की तैयारी कर रहे हैं. बीते बुधवार को निगम अधिकारियों से मारपीट के मामले में विधायक आकाश विजयवर्गीय को पुलिस ने गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया था. जिसके बाद उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. आकाश इंदौर जेल में बंद थे. शनिवार को जमानत मिलने के बाद आज उनकी रिहाई हुई है.
देखें वीडियो (सौ. एएनआई ट्विटर) जेल से बाहर आने पर आकाश ने कहा, 'मैं जनता की सेवा करता रहूंगा जेल में समय अच्छा बीता है. ऐसी स्थिति में जबकि पुलिस के सामने ही किसी महिला को घसीटा जा रहा था, मैं कुछ और करने की नहीं सोच सकता था. इसलिए मैंने जो कुछ भी किया उसे लेकर शर्मिंदा नहीं हूं. हां, मैं भगवान से जरूर प्रार्थना करूंगा कि वह दोबारा मुझे 'बल्लेबाजी' करने का अवसर ना दे.'