नई दिल्ली: झारखंड कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष डॉ. अजय कुमार ने आम आदमी पार्टी का दामन थाम लिया है. उन्होंने दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया की मौजूदगी में आप की सदस्यता ग्रहण की है.
मीडिया से बातचीत करते हुए डॉ. अजय कुमार इस दौरान उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि आज मैं बेहद खुश हूं और पार्टी में अजय कुमार का स्वागत करता हूं.
आपको बता दें, पूर्व आईपीएस अधिकारी रहे डॉ. अजय कुमार कांग्रेस के प्रवक्ता भी रह चुके हैं.
अहम बात है कि झारखंड कांग्रेस के लिए यह बड़ा झटका साबित हो सकत है क्योंकि कुमार राज्य कांग्रेस के न सिर्फ पूर्व प्रदेश अध्यक्ष थे पहले बल्कि पार्टी के कद्दावर नेताओं में भी शामिल थे.
गौरतलब है कि अजय कुमार ने लोकसभा चुनाव के बाद प्रदेश अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया था.