दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

झारखंड कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष अजय कुमार AAP में शामिल - डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया

झारखंड कांग्रेस अध्यक्ष डॉ. अजय कुमार आम आदमी पार्टी में शामिल हो गए हैं. बता दें, पूर्व आईपीएस अधिकारी रहे डॉ. अजय कुमार कांग्रेस के प्रवक्ता भी रह चुके हैं. कुमार के इस कदम से झारखंड में कांग्रेस को बड़ा झटका मिला है. पढ़ें पूरी खबर...

डॉ. अजय कुमार

By

Published : Sep 19, 2019, 12:04 PM IST

Updated : Oct 1, 2019, 4:31 AM IST

नई दिल्ली: झारखंड कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष डॉ. अजय कुमार ने आम आदमी पार्टी का दामन थाम लिया है. उन्होंने दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया की मौजूदगी में आप की सदस्यता ग्रहण की है.

मीडिया से बातचीत करते हुए डॉ. अजय कुमार

इस दौरान उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि आज मैं बेहद खुश हूं और पार्टी में अजय कुमार का स्वागत करता हूं.

आपको बता दें, पूर्व आईपीएस अधिकारी रहे डॉ. अजय कुमार कांग्रेस के प्रवक्ता भी रह चुके हैं.

अहम बात है कि झारखंड कांग्रेस के लिए यह बड़ा झटका साबित हो सकत है क्योंकि कुमार राज्य कांग्रेस के न सिर्फ पूर्व प्रदेश अध्यक्ष थे पहले बल्कि पार्टी के कद्दावर नेताओं में भी शामिल थे.

गौरतलब है कि अजय कुमार ने लोकसभा चुनाव के बाद प्रदेश अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया था.

Last Updated : Oct 1, 2019, 4:31 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details