दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

अजितेश-साक्षी की हाई कोर्ट में पेशी के दौरान हुई मारपीट - ajitesh sakshi love marriage

इलाहाबाद हाईकोर्ट परिसर में अजितेश के साथ मारपीट का मामला सामने आया है. साक्षी-अजितेश कोर्ट में पेश होने जा रहे थे और ठीक उसी वक्त ये वाकया हुआ. बदा दें, घटना के बाद कोर्ट ने सुरक्षा के आदेश दे दिए हैं. वहीं दोनों की शादी को भी मंजूरी मिल गई, जिसका मतलब दोनों लोग (अजितेश-साक्षी) कानूनी तौर पर दंपति हो गए हैं.

डिजाइन फोटो.

By

Published : Jul 15, 2019, 1:10 PM IST

प्रयागराज: इलाहबाद हाईकोर्ट में सोमवार को अजितेश और साक्षी पेश हुए. बरेली विधायक की बेटी ने अपनी सुरक्षा को लेकर कोर्ट में याचिका दायर की थी. इसी सुनवाई के लिए आज सुबह साक्षी और अजितेश कोर्ट में पेश हुए. पेशी से पहले कोर्ट परिसर में अजितेश के साथ मारपीट का मामला सामने आया है. इस घटना के बाद दोनों को कोर्ट ने पुलिस सुरक्षा देने की बात कही है.

साक्षी और अजितेश के वकील ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि कोर्ट के आदेशानुसार दोनों को पुलिस सुरक्षा दी जाएगी. आगे वे कहते हैं कि सिर्फ अजितेश पर हमला हुआ. ये साफ नहीं हो पाया कि ये हमलावर कौन थे. इससे एक बात साफ होती है कि दोनों की जान को खतरा है, जिसके लिए वे सुरक्षा की गुहार लगा रहे थे.

साक्षी-अजितेश के वकील का बयान.

वहीं, परिसर में मौजूद एक अन्य वकील अखिलेश कुमार त्रिपाठी ने बताया कि कोर्ट के अंदर साक्षी और अजितेश कोर्ट में पेश होने जा रहे थे. उसी दौरान कोर्ट परिसर में जाते समय लोगों की भीड़ में से किसी ने बटन बंद करने को लेकर कहा, जिसके बाद अजितेश ने वकीलों से बत्तमीजी की. इसी बात को लेकर कुछ लोगों ने अजितेश की पिटाई की. अगल बगल जा रहे कुछ वकीलों ने अजितेश का बीच बचाव किया. पुलिस सुरक्षा के बीच कोर्ट में जज के सामने अजितेश पेश हुए.

हाई कोर्ट के वकील का बयान.

ये सब पुलिस सुरक्षा के बीच हुआ है. इस पर पुलिस का कोई बयान अब तक सामने नहीं आया है. वहीं हाई कोर्ट ने विवादों से घिरे इस प्रेम विवाह को मंजूरी दे दी है.

मामले को विस्तार से जानने के लिए, यहां पढ़ें पूरी खबर: साक्षी-अजितेश के विवाह को HC ने दी मंजूरी, जोड़े को सुरक्षा देने के कोर्ट ने दिए आदेश

ABOUT THE AUTHOR

...view details