दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

अजित पवार होंगे महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम : एजेंसी - अजित पवार

महाराष्ट्र में शिवसेना-कांग्रेस-एनसीपी के गठबंधन में सरकार बन रही है, जिसमें शिवसेना चीफ उद्धव ठाकरे मुख्यमंत्री बनेंगे. वहीं, एनसीपी नेता अजित पवार के फिर से डिप्टी सीएम बनने की भी खबर है. पढ़ें क्या है पूरा मामला.

etvbharat
अजित पवार

By

Published : Nov 28, 2019, 9:49 AM IST

Updated : Nov 28, 2019, 10:31 AM IST

मुंबई : महाराष्ट्र में शिवसेना-कांग्रेस-एनसीपी के गठबंधन में सरकार बन रही है. शिवसेना चीफ उद्धव ठाकरे मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे. वहीं, न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक एनसीपी नेता अजित पवार डिप्टी सीएम बनेंगे. हालांकि, अजित आज के कार्यक्रम में शपथ नहीं लेंगे.

अजित पवार बनेंगे डिप्टी सीएम

अजित पवार के डिप्टी सीएम बननने के सवाल पर शिवसेना नेता संजय राउत ने कहा कि इसका फैसला एनसीपी प्रमुख शरद पवार करेंगे.

अजित पवार के डिप्टी सीएम बनने पर संजय राउत का बयान

इससे पहले पवार ने राकांपा के खिलाफ बगावत की और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के साथ हाथ मिलाकर पिछले शनिवार को उपमुख्यमंत्री पद की शपथ ले ली थी.

अजित पवार ने मंगलवार को उपमुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया और फिर देर रात शरद पवार से मिले. तीन दलों के विधायकों की बैठक में छगन भुजबल सहित कम से कम दो नेताओं ने अजित पवार को वापस लेने का समर्थन किया.

अजित पवार द्वारा बागी तेवर अपनाने के बाद उन्हें राकांपा विधायक दल के नेता पद से हटा दिया गया था और उनकी जगह जयंत पाटील को नियुक्त किया गया.

शपथ ग्रहण से पहले राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) अजित पवार को फिर से विधायक दल का नेता बना सकती है. यह जानकारी शरद पवार के नेतृत्व वाली पार्टी के सूत्रों ने दी. चाचा शरद पवार और भतीजे अजित के बीच हुए विवाद के बाद राकांपा अजित पवार की पहले वाली स्थिति को बहाल करना चाहती है.

Last Updated : Nov 28, 2019, 10:31 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details