मुंबई : महाराष्ट्र में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के एक धड़े के समर्थन से भारतीय जनता पार्टी ने सरकार बना ली है. महाराष्ट्र में देवेंद्र फडणवीस को सीएम तो वहीं अजित पवार को डिप्टी सीएम का पद सौंपा गया है. इस बीच NCP ने अजित पवार को विधायक दल के नेता पद से बर्खास्त कर दिया.
अजित पवार को बर्खास्त किए जाने के बाद जयंत पाटील को विधायक दल का नेता चुना गया. पाटील ने बताया है कि रविवार दोपहर दो बजे पार्टी के विधायकों की बैठक होगी.
फैसला लेने के लिए एनसीपी ने शनिवार शाम को विधायक दल की बैठक बुलायी थी. बैठक में लिये गये निर्णय के मुताबिक अजित पवार को विधायक दल के नेता पद से बर्खास्त कर दिया गया. बैठक में जयंत पाटिल को एनसीपी विधायक दल का नया नेता चुन लिया गया.
वहीं इस पूरे घटनाक्रम को लेकर एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने सफाई देते हुए कहा कि यह फैसला उनकी जानकारी के बगैर हुआ है.
बता दें कि शनिवार को एक बड़े राजनीतिक घटनाक्रम के बीच देवेंद्र फडणवीस ने सुबह एनसीपी के अजित पवार के समर्थन से महाराष्ट्र में सरकार बना ली है. बीजेपी ने अजित पवार को सूबे का डिप्टी सीएम बनाया है.