मुंबई : महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री अजित पवार ने कहा है कि सबकुछ अनुकूल रहा तो वर्ष 2022 तक डॉ. बी.आर. आंबेडकर स्मारक बनकर तैयार हो जाएगा. उन्होंने आश्वस्त किया कि परियोजना के लिए धन की कमी नहीं होने दी जाएगी.
गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अक्टूबर 2015 में स्मारक की आधारशिला रखी थी.
अजित पवार ने गुरुवार को यहां संवाददाताओं से कहा, 'हम 14 अप्रैल 2022 तक काम पूरा करने का प्रयास करेंगे, सरकार यह भी सुनिश्चित करेगी कि परियोजना के लिए धन की कोई कमी न हो.' सर्वविदित है कि संविधान निर्माता डॉ. आंबेडकर की जयंती 14 अप्रैल को मनाई जाती है.
आंबेडकर स्मारक संबंधी कार्यों की प्रगति की समीक्षा के लिए इंदु मिल परिसर के दौरे के बाद उप मुख्यमंत्री ने ये टिप्पणी की. उनके साथ कैबिनेट मंत्री नवाब मलिक भी थे.