दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

आंबेडकर स्मारक 2022 तक बन जाएगा, धन की कोई कमी नहीं : अजित पवार - अंबेडकर स्मारक 2022 तक बन जाएगा

महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री अजित पवार ने दावा किया है कि 2022 तक डॉ. बी.आर. आंबेडकर स्मारक बनकर तैयार हो जाएगा. इस कार्य के लिए धन की कमी नहीं होने दी जाएगी. स्मारक संबंधी कार्यों की प्रगति की उन्होंने समीक्षा भी की है.

etvbharat
अजित पवार

By

Published : Jan 2, 2020, 8:44 PM IST

Updated : Jan 3, 2020, 4:13 PM IST

मुंबई : महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री अजित पवार ने कहा है कि सबकुछ अनुकूल रहा तो वर्ष 2022 तक डॉ. बी.आर. आंबेडकर स्मारक बनकर तैयार हो जाएगा. उन्होंने आश्वस्त किया कि परियोजना के लिए धन की कमी नहीं होने दी जाएगी.

गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अक्टूबर 2015 में स्मारक की आधारशिला रखी थी.

अजित पवार ने गुरुवार को यहां संवाददाताओं से कहा, 'हम 14 अप्रैल 2022 तक काम पूरा करने का प्रयास करेंगे, सरकार यह भी सुनिश्चित करेगी कि परियोजना के लिए धन की कोई कमी न हो.' सर्वविदित है कि संविधान निर्माता डॉ. आंबेडकर की जयंती 14 अप्रैल को मनाई जाती है.

आंबेडकर स्मारक संबंधी कार्यों की प्रगति की समीक्षा के लिए इंदु मिल परिसर के दौरे के बाद उप मुख्यमंत्री ने ये टिप्पणी की. उनके साथ कैबिनेट मंत्री नवाब मलिक भी थे.

अजित पवार ने कहा कि परियोजना के लिए कुछ अनुमति लेने की जरूरत है. हालांकि उन्होंने यह नहीं बताया कि किस तरह की अनुमति अभी लंबित है.

देवेंद्र फडणवीस के नेतृत्व वाली पूर्ववर्ती भाजपा सरकार ने कहा था कि स्मारक का काम 2020 तक पूरा हो जाएगा. उस समय विपक्षी राकांपा और कांग्रेस ने आरोप लगाया था कि स्मारक का काम धीमी गति से चल रहा है.

पढ़ें : मंत्रिमंडल विस्तार के असंतोष पर बोले अजित पवार- कोई भी नाराज नहीं

राज्य में बेमौसम बारिश के बारे में पूछे जाने पर उप मुख्यमंत्री ने कहा कि जलवायु परिवर्तन के कारण ऐसी स्थिति हुई है और फसल के नुकसान की स्थिति में सरकार हमेशा किसानों के साथ है. उन्होंने कहा, 'हालिया बारिश के कारण किसानों को हुए नुकसान का आकलन किया जाना है.'

Last Updated : Jan 3, 2020, 4:13 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details