दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

महाराष्ट्र: अजित पवार NCP विधायक दल के नेता चुने गए - NCP legislature

महाराष्ट्र के पूर्व उपमुख्यमंत्री अजित पवार राकांपा के विधायक दल के नेता चुने गए हैं. अजित पवार ने पार्टी विधायकों का शुक्रिया अदा किया और उन्हें भरोसा दिलाया कि वह बेरोजगारी और कृषि संकट जैसे मुद्दों पर आक्रामक रहेंगे. पढ़ें पूरा विवरण...

अजित पवार राकांपा विधायक दल के नेता चुने गए

By

Published : Oct 30, 2019, 9:02 PM IST

मुंबई: महाराष्ट्र के पूर्व उपमुख्यमंत्री अजित पवार बुधवार को यहां राकांपा के विधायक दल के नेता चुने गए.

पार्टी की प्रदेश इकाई प्रमुख जयंत पाटिल ने बताया कि राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के नव निर्वाचित विधायकों ने अजित पवार को आमराय से विधायक दल का नेता चुना है.

वहीं अजित पवार ने पार्टी विधायकों का शुक्रिया अदा किया और उन्हें भरोसा दिलाया कि वह बेरोजगारी और कृषि संकट जैसे मुद्दों पर आक्रामक रहेंगे.

अजित पवार बारामती सीट से निर्वाचित हुए हैं.

पढे़ं:INX केस : दिल्ली की अदालत ने चिदंबरम को 13 नवंबर तक न्यायिक हिरासत में भेजा

राज्य में 21 अक्टूबर को हुए विधानसभा चुनाव में राकांपा को 54, जबकि उसकी सहयोगी कांग्रेस को 44 सीटें मिली हैं.

बैठक में विधान परिषद में विपक्ष के नेता धनंजय मुंडे भी उपस्थित थे, जिन्होंने राज्य की ग्रामीण विकास मंत्री पंकजा मुंडे को परली विधानसभा सीट पर हरा कर भाजपा को स्तब्ध कर दिया.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details