दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

महाराष्ट्र संकट : सीनियर पवार का भतीजे को जवाब - 'बीजेपी से गठबंधन का सवाल ही नहीं' - उप मुख्यमंत्री अजित पवार

महाराष्ट्र में रविवार की शाम एक बार फिर नाटकीय घटनाक्रम देखने को मिला, जब उप मुख्यमंत्री अजित पवार ने एक ट्वीट के माध्यम से कहा कि वह NCP के सदस्य हैं और शरद पवार ही उनके नेता हैं. लेकिन सीनियर पवार (शरद पवार) ने भतीजे को जवाब देने में तनिक भी वक्त जाया नहीं किया और ट्वीट करते हुए लिखा कि बीजेपी के साथ गठबंधन का सवाल ही नहीं उठता. पढ़ें पूरा विवरण...

अजित पवार और शरद पवार

By

Published : Nov 24, 2019, 5:44 PM IST

Updated : Nov 24, 2019, 7:27 PM IST

मुंबई : महाराष्ट्र में सरकार गठन की लड़ाई जहां सुप्रीम कोर्ट के दरवाजे पर जा पहुंची हैं वहीं रविवार की शाम चाचा-भतीजे के बीच ट्विटर संवाद देखने को मिला, जो राज्य की राजनीति में हलचल पैदा करने के लिए पर्याप्त था.

इस कड़ी में पहले महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री अजित पवार ने ट्वीट किया कि वह NCP के नेता हैं और हमेशा पार्टी के ही साथ रहेंगे. साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि शरद पवार ही उनके नेता रहेंगे.

लेकिन एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने भी तत्काल प्रतिक्रिया जाहिर की और भतीजे अजित के बयान को भ्रामक करार देते हुए उन्होंने ट्वीट के माध्यम से संदेश दिया कि बीजेपी के साथ गठबंधन का कोई सवाल ही नहीं उठता.

एनसीपी प्रमुख शरद पवार का ट्वीट.

सीनियर पवार ने अपने ट्वीट में लिखा, 'बीजेपी से गठबंधन बनाने का कोई सवाल ही पैदा नहीं होता. एनसीपी ने सरकार गठन के लिए शिवसेना और कांग्रेस के साथ गठबंधन बनाने का सर्वसम्मति से फैसला किया है.'

शरद पवार ने साथ ही यह भी कहा कि अजित गलतबयानी कर रहे हैं. उन्होंने ट्वीट में लिखा, 'लोगों में गलत धारण पैदा करने और भ्रम उत्पन्न करने के क्रम में अजित पवार का यह बयान गलत व भ्रामक है.'

इसके पूर्व अजित पवार ने कहा था कि महाराष्ट्र को NCP-BJP गठबंधन से पांच साल के लिए एक स्थिर सरकार मिली है और दोनों पार्टियां साथ मिलकर राज्य के विकास के लिए कार्य करेंगी.

अजित पवार का ट्वीट.

वहीं मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा दी गई शुभकामनाओं पर भी अजित ने शुक्रिया अदा किया. उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी को आश्वस्त किया कि वह राज्य के लोगों के लिए कठिन परिश्रम करेंगे.

गौरतलब है कि प्रधानमंत्री ने शनिवार को अजित पवार के उप मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के बाद उन्हें बधाई दी थी.

इसी पर प्रतिक्रिया देते हुए पवार ने टवीट किया, 'धन्यवाद प्रधानमंत्री जी, हम एक स्थायी सरकार सुनिश्चित करेंगे, जो महाराष्ट्र के लोगों के कल्याण के लिए कठिन मेहनत करेगी.'

अजित पवार का प्रधानमंत्री के नाम ट्वीट.

राकांपा के सूत्रों ने बताया कि यह ट्वीट इस बात का संकेत है कि पार्टी सुप्रीमो शरद पवार के भतीजे अजित पवार भाजपा को समर्थन को लेकर अपने कदम पीछे खींचने को तैयार नहीं हैं.

ये भी पढ़ें : महाराष्ट्र संकट : BJP नेता शेल्लार का दावा - फ्लोर टेस्ट में विश्वासमत हासिल कर लेंगे

सुप्रीम कोर्ट कल फिर करेगा सुनवाई, महाराष्ट्र में फ्लोर टेस्ट के निर्देश पर सस्पेंस

महाराष्ट्र संकट : सुप्रीम कोर्ट कल 10.30 बजे फ्लोर टेस्ट पर फैसला सुनाएगा

अजीत पवार को NCP विधायक दल के नेता पद से बर्खास्त किया गया

भाजपा की गुगली : फडणवीस बने सीएम, अजित पवार डिप्टी सीएम

फडणवीस पर हमलावर हुई कांग्रेस, कहा- महाराष्ट्र के लोकतंत्र का चीरहरण

कांग्रेस बोली- शिवसेना, NCP अभी भी एकजुट

अठावले की मांग - महाराष्ट्र सरकार में रिपब्लिकन पार्टी को मिले कैबिनेट पद

महाराष्ट्र में स्थाई सरकार देगा नया गठबंधन : BJP

शरद पवार बोले - 'जीत हमारी ही होगी, अजित ने विधायकों को किया गुमराह'

'कभी शरद पवार ने भी इसी अंदाज में तोड़ी थी पार्टी'

राकांपा विधायक दल के नेता के तौर पर अजित पवार ने हमें समर्थन दिया है- भाजपा

महाराष्ट्र की घटना पर राजनीतिक प्रतिक्रियाएं..

Last Updated : Nov 24, 2019, 7:27 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details