दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

मंत्रिमंडल विस्तार के असंतोष पर बोले अजित पवार- कोई भी नाराज नहीं - महाराष्ट्र मंत्रिमंडल विस्तार पर पवार

महाराष्ट्र मंत्रिमंडल विस्तार के बाद गठबंधन दल विशेषकर कांग्रेस में काफी असंतोष देखने को मिल रहा है, जिसे लेकर तीनों दलों के शीर्ष नेतृत्व ने बैठक की. इस भेंट के बाद राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के नेता और उप-मुख्यमंत्री अजित पवार ने कहा है कि किसी भी दल में किसी प्रकार का मतभेद नहीं है. जानें विस्तार से...

meeting on portfolio of ministers in maharashtra
महा विकास अघाड़ी (फाइल फोटो)

By

Published : Jan 1, 2020, 11:48 PM IST

मुंबई : महाराष्ट्र में मंत्रिमंडल विस्तार के बाद महा विकास अघाड़ी में असंतोष के स्वर लगातार उभर रहे हैं. हालांकि गठबंधन में शामिल शिवसेना, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी और कांग्रेस तीनों दल डैमेज कंट्रोल करने में लगे है.

इस मुद्दे का तकाजा देखते हुए तीनों दलों के शीर्ष नेतृत्व उद्धव ठाकरे, अजित पवार और बालासाहब थोराट के बीच बैठक हुई.

उप-मुख्यमंत्री अजित पवार का बयान

महा विकास अघाड़ी के नेताओं के साथ बैठक होने के बाद महाराष्ट्र के उप-मुख्यमंत्री अजित पवार ने कहा कि हमने चर्चा की कि किस मंत्री को कौन सी जिम्मेदारी दी जानी चाहिए, हमने अन्य मुद्दों पर भी चर्चा की. गठबंधन में कोई भी नाराज नहीं है. हमारे पवार साहब (शरद पवार) ने जो कागज दी है उसके अनुसार मंत्रालय दी जाएगी.

इसे भी पढे़ं- अजित पवार ने कोरेगांव भीमा युद्ध स्मारक पर श्रद्धांजलि दी

अजित पवार ने कहा, 'मुझे जो भी विभाग मिलेगा कोई दिक्कत नहीं है.'

ABOUT THE AUTHOR

...view details