रायपुर: छानबीन समिति द्वारा आदिवासी न बताए जाने पर जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ के राष्ट्रीय अध्यक्ष अजीत जोगी ने प्रेस कॉन्फ्रेन्स लेकर भूपेश बघेल पर आरोप लगाए. जोगी ने कहा कि हाईकोर्ट ने उनके बेटे अमित जोगी को आदिवासी माना है, तो उनके पिता यानी कि अजीत जोगी आदिवासी कैसे नहीं हैं.
अजीत जोगी ने बघेल पर कई आरोप जड़े और कहा कि वो 43 साल से ये मुकदमा लड़ रहे हैं. जोगी ने कहा कि जीवनपर्यंत को वे केस लड़ते रहेंगे और जीतते रहेंगे. जोगी ने सीएम भूपेश बघेल से सवाल किया कि जब उच्च न्यायालय ने उनके बेटे अमित जोगी को आदिवासी माना है, तो उनके पिता आदिवासी क्यों नहीं हैं.
अजीत जोगी ने कहा कि बिलासपुर हाईकोर्ट ने अमित जोगी को आदिवासी माना है. हाईकोर्ट ने अमित जोगी को कंवर आदिवासी, मुढ़ी गोत्र को बताया है, जोगी ने कहा, 'जब मेरा बेटा आदिवासी है तो उसका बाप आदिवासी कैसे नहीं हुआ.'