नई दिल्ली: प्रियंका गांधी वाराणसी से चुनाव नहीं लड़ेंगी. कांग्रेस पार्टी ने आज यह सस्पेंस खत्म कर दिया है. यहां से अजय राय चुनाव लड़ेंगे. पार्टी ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से इस बात की सूचना दी.
गौरतलब है कि लंबे समय से कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी के वाराणसी से उम्मीदवार होने के कयास लगाए जा रहे थे. लेकिन आज पार्टी ने अपने इन अटकलों पर विराम दे दिया.
कांग्रेस द्वारा जारी की गई सूचना. (@INCIndia) कुछ दिन पहले ही कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी से पूछा गया था, तो उन्होंने कहा था कि सस्पेंस कायम रहने दीजिए. खुद प्रियंका ने भी कहा था कि पार्टी कहेगी, तो वह लड़ने के लिए तैयार हैं.
आपको बता दें, पिछली बार भी कांग्रेस ने मोदी के खिलाफ अजय राय को ही मैदान में उतारा था.
वाराणसी सीट से पीएम मोदी सांसद हैं. सपा और बसपा गठबंधन ने पहले ही अपने उम्मीदवार के नाम की घोषणा कर दी है.