नई दिल्ली : जननायक जनता पार्टी के प्रमुख दुष्यंत चौटाला के पिता अजय चौटाला को 14 दिनों की फरलो के बाद तिहाड़ जेल से रिहा कर दिया गया. बता दें कि शनिवार को ही तिहाड़ जेल प्रशासन ने अजय चौटाला को फरलो पर रिहा करने की बात कही थी.
तिहाड़ जेल से बाहर आते ही अजय चौटाला ने अपने बेटे दुष्यंत चौटाला की तारीफ करते हुए कहा, 'दुष्यंत ने सिर्फ 11 महीनों में संगठन खड़ा कर दिया.'
तिहाड़ से बाहर आने के बाद अजय चौटाला का बयान आज हरियाणा में बीजेपी और जेजेपी मिलकर सरकार बनाने जा रहे है. विधानसभा चुनाव में 10 सीटें जीतने वाली जेजेपी इस बार किंगमेकर बनी है और हरियाणा में बीजेपी के साथ गठबंधन कर सरकार बनाने जा रही है. इस सरकार में दुष्यंत चौटाला डिप्टी सीएम बनने जा रहे हैं.
अजय चौटाला को तिहाड़ से मिली फरलो पर सियासी घमासान तेज हो गया है. विपक्षी पार्टियां अजय चौटाला को मिली 14 दिन की फरलो पर बीजेपी और जेजेपी पर निशाना साध रही हैं.