नई दिल्ली/ पटना : प्रशांत किशोर (पीके) के खिलाफ जदयू के नेताओं ने हमलावर रुख अपनाया है. जदयू प्रवक्ता अजय आलोक ने पीके को कोरोना वायरस करार दिया. उन्होंने कहा , 'यह आदमी भरोसेमंद नहीं है. वह मोदी जी और नीतीश जी का भरोसा नहीं जीत सका. वह AAP के लिए काम करते हैं, राहुल गांधी से बात करते हैं, ममता दीदी के साथ बैठते हैं. कौन उस पर भरोसा करेगा? हमें खुशी है कि यह कोरोना वायरस हमें छोड़ रहा है, वह जहां चाहे वहां जा सकता है.'
इससे पहले जेडीयू उपाध्यक्ष प्रशांत किशोर को सीएम नीतीश कुमार ने साफ-साफ कह दिया है कि पीके जहां जाना चाहते हैं, जा सकते हैं. वहीं, पीके ने सीएम नीतीश कुमार के बयान पर पलटवार किया. जिसके बाद नीतीश के समर्थन में पूर्व जेडीयू प्रवक्ता अजय आलोक ने पीके पर निशाना साधा है.
सीएम नीतीश के बयान पर प्रशांत किशोर ने जवाब देते हुए अपने ट्वीट में लिखा 'नीतीश कुमार आप क्यों इतना गिर गए कि आपको झूठ बोलना पड़ा कि आपने मुझे जेडीयू में शामिल क्यों और कैसे किया! आपकी ओर से पूरी नाकामयाब कोशिश की गई कि आपकी तरह मेरा भी रंग हो जाए! और अगर आप सच बता रहे हैं और उसपर जो यकीन कर रहे हैं, तो आपमें इतनी भी हिम्मत नहीं है कि आप अमित शाह द्वारा सुझाए गए किसी व्यक्ति की बात सुनें?'