नई दिल्लीः कांग्रेस पार्टी राजीव गांधी की 75वीं जयन्ती मना रही है. इस अवसर पर असंगठित कामगार कांग्रेस का मानना है कि 74वें संविधान संशोधन राजीव गांधी के नेतृत्व में हुआ था. यह आज के दौर में शहरी क्षेत्रों के लिए आवश्यक हो गया है. इसे शीघ्र लागू करना चाहिए.
इस मुद्दे पर AIUCW ने कहा कि नगर निगम आज भारी अक्षमताओं के कारण अविभाज्य और अक्षम हो गया है. इसलिए परिवहन और शहरी विभाग में लोगों को तत्काल भागीदारी की आवश्यकता है.
74वें संविधान संशोधन के बारे में बताते हुए AIUWC के चेयरमैन अरबिंद सिंह ने कहा कि यह संशोधन असंगठित क्षेत्रों में बुनियादी बदलाव लाए है. इसके अन्तर्गत 12वीं अनुसूची में महिलाओं के लिए सीटों के आरक्षण की अनिवार्यता शामिल है.