दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

हिंदुओं में ज्यादा होते हैं तीन तलाक, BJP मुस्लिम विरोधी : बदरुद्दीन अजमल

असम के सांसद बदरुद्दीन अजमल ने तीन तलाक विधेयक का पुरजोर विरोध करते हुए कहा कि यह विधेयक निरर्थक होगा. उन्होंने भाजपा को मुस्लिम विरोधी पार्टी बताया. उन्होंने कहा हिंदुओं में तीन तलाक मुसलमानों से ज्यादा होता है. पढ़ें पूरी खबर...

सांसद बदरुद्दीन अजमल

By

Published : Aug 1, 2019, 9:17 PM IST

दिसपुरः ऑल इंडिया यूनाइटेड डेमोक्रेटिक फ्रंट (AIUDF) के प्रमुख बदरुद्दीन अजमल ने तीन तालाक विधेयक का विरोध किया है. असम के होजई से सांसद का मानना है कि तीन तलाक मुसलमानों की तुलना में हिंदुओं में ज्यादा प्रचलित है.

उन्होंने आंकड़े देते हुए बताया कि तीन तलाक हिंदुओं में 68 प्रतिशत और मुसलमानों में 26 प्रतिशत है. हालांकि उन्होंने आकड़ों का स्रोत नहीं दिया.

भाजपा सरकार पर निशाना साधते हुए अजमल कहते हैं कि सरकार ने मुस्लिम महिलाओं की किसी भी समस्या का समाधान नहीं किया है. यही नहीं भाजपा ने सत्ता में आने के बाद हिंदुओं और मुसलमानों के बीच मतभेद पैदा किए हैं.

पढ़ें-तीन तलाक बिल को सुप्रीम कोर्ट में देंगे चुनौती: जफरयाब जिलानी

उन्होंने आगे कहा कि वह तीन तलाक विधेयक के खिलाफ हैं और कभी भी उसका समर्थन नहीं करेंगे. यह विधेयक सजा के रूप में पेश किया गया है. यह एक अत्याचार है और यह विधेयक निरर्थक होगा.

अजमल ने कहा कि भाजपा मुस्लिम विरोधी पार्टी है और भाजपा मुसलमानों की भावनाओं को आहत करने के लिए कोई भी विधेयक पेश करेगी. मुसलमानों में तलाक या तीन तलाक जैसा कुछ भी नहीं है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details