दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

जम्मू-कश्मीर में हवाईपट्टी का निर्माण चीन से तनाव की प्रतिक्रिया के मद्देनजर नहीं : रक्षा अधिकारी - चीन भारत के बीच जारी तनातनी

जम्मू कश्मीर के अनंतनाग जिले में हवाईपट्टी का निर्माण किया जा रहा है. ऐसे में यह अटकलें लगाई जा रहीं थीं कि लद्दाख में चीन-भारत के बीच जारी तनातनी के मद्देनजर आपात स्थिति के लिए हवाईपट्टी बनाई जा रही है. बता दें रक्षा अधिकारियों ने इन अटकलों को सिरे से नकार दिया है.

runway-in-jammu-kashmir-is-not-in-reaction-to-china-says-defence
जम्मू-कश्मीर में हवाईपट्टी का निर्माण चीन से तनाव की प्रतिक्रिया के मद्देनजर नहीं

By

Published : Jun 5, 2020, 9:12 AM IST

श्रीनगर : अनंतनाग जिले में श्रीनगर-जम्मू राष्ट्रीय राजमार्ग के पास 3.5 किलोमीटर लंबी हवाईपट्टी के निर्माण से यह अटकलें तेज हो गईं कि लद्दाख में चीन-भारत के बीच जारी तनातनी के मद्देनजर आपात स्थिति के लिए हवाईपट्टी बनाई जा रही है.

हालांकि, रक्षा अधिकारियों ने कहा कि दक्षिण कश्मीर में बन रही आपात हवाईपट्टी और लद्दाख में जारी गतिरोध के बीच कोई संबंध नहीं है.

एक रक्षा अधिकारी ने कहा इस परियोजना का निर्माण भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण कर रहा है और पिछले साल से ही इसकी योजना बनाई गई थी. इसका लद्दाख मसले से कोई लेना-देना नहीं है.

पढ़ें :जम्मू-कश्मीर : वायु सेना ने राष्ट्रीय राजमार्ग पर जारी किया रनवे का निर्माण कार्य

उन्होंने कहा कि आपातकालीन हवाई पट्टी परिचालन आवश्यकताओं का हिस्सा है और ऐसी ही पट्टियां देश के कई हिस्सों में बनाई जा रही हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details