कुल्लू : देश में कोरोना से बचने के लिए जहां कई चीजों का अविष्कार किया जा रहा है तो वहीं, कुछ लोग कबाड़ से भी जुगाड़ बना रहे है. हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले के भुंतर हवाई अड्डा में भी कुछ अधिकारियों ने कबाड़ के जुगाड़ से एक बड़ी सेनिटाइजर मशीन तैयार की है.
अधिकारियों का दावा है कि इस तरह की मशीन एयरपोर्ट में पहली बार बनाई गई है, जो महज दो घंटे में पूरे परिसर को सेनिटाइजर कर सकती है. वहीं, देश के अन्य हवाई अड्डों के अधिकारी भी भुंतर हवाई अड्डा के अधिकारियों से प्रेरित होकर इस तरह की मशीन ईजाद करने की योजना बना रहे हैं.
केंद्रीय विमानपत्तन उड्डयन मंत्रालय के देशभर में हवाई उड़ाने शुरू करने का ऐलान कर दिया है. ऐसे में एयरपोर्ट में आने जाने वाले यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए भुंतर हवाई अड्डा अथॉरिटी ने भी स्वास्थ्य जांच हेतु काउंटर, हैंड्स फ्री सेनिटाइजर मशीनें स्थापित की है.
एक हजार रुपए में बन कर तैयार हुई मशीन
इसी क्रम में एयरपोर्ट के पूरे टर्मिनल बिल्डिंग, अग्निशमन बिल्डिंग, बिल्डिंग आदि को रोजाना डिसइनफेक्ट करने के लिए एक हैवी ड्यूटी पंपिंग मशीन बनाई है. हैरत की बात तो यह है कि बाजार में इस तरह की मशीन एक लाख से अधिक मूल्य की आती है. लेकिन तीन अधिकारियों ने एयरपोर्ट परिसर में पड़े कबाड़ के जुगाड़ से यह पूरी मशीन तैयार कर दी और इस मशीन को बनाने का खर्च भी सिर्फ एक हजार ही आया है.
मशीन से 25 फीट तक की जा सकती है फॉगिंग
भुंतर हवाई अड्डा में कार्यरत अधिकारी मनोज कुमार, आरपी श्रीवास्तव और एक अन्य अधिकारी की मदद से पंपिंग मशीन का निर्माण किया गया. इस मशीन के जरिए मिश्रण को 25 फीट तक फॉगिंग की जा सकती है. साथ ही इस मशीन के एक स्थान से दूसरे स्थान पर आसानी से ले जाया जा सकता है.