हैदराबाद: तेलंगाना के विकाराबाद जिले के सुल्तानपुर गांव में रविवार को एक ट्रेनर विमान के दुर्घटनाग्रस्त हो जाने से दो पायलटों की मौत हो गई. घटना के कारणों का अभी तक पता नहीं चल सका है.
हादसे में मारे गए दोनों पायलटों की पहचान प्रकाश विशाल और अमनप्रीत कौर के रूप में हुई है.
यह दोनों ही हैदराबाद में राजीव गांधी विमानन अकादमी के छात्र थे और रविवार सुबह बेगमपेट हवाई अड्डे से प्रशिक्षण के लिए उड़ान भरी थी.