दिल्ली

delhi

तेलंगाना में ट्रेनर एयरक्राफ्ट दुर्घटनाग्रस्त, दो पायलटों की मौत

By

Published : Oct 6, 2019, 3:30 PM IST

Updated : Oct 6, 2019, 4:40 PM IST

हैदराबाद में एक ट्रेनर एयरक्राफ्ट दुर्घटनाग्रस्त होने से दो पायलटों की मौत हो गई है. फिलहाल, घटना के कारण का कुछ पता नहीं चल सका है.

घटनास्थल की तस्वीर

हैदराबाद: तेलंगाना के विकाराबाद जिले के सुल्तानपुर गांव में रविवार को एक ट्रेनर विमान के दुर्घटनाग्रस्त हो जाने से दो पायलटों की मौत हो गई. घटना के कारणों का अभी तक पता नहीं चल सका है.

हादसे में मारे गए दोनों पायलटों की पहचान प्रकाश विशाल और अमनप्रीत कौर के रूप में हुई है.

विमान दुर्घटना में दो पायलट की मौत

यह दोनों ही हैदराबाद में राजीव गांधी विमानन अकादमी के छात्र थे और रविवार सुबह बेगमपेट हवाई अड्डे से प्रशिक्षण के लिए उड़ान भरी थी.

उड़ान भरने के एक घंटे बाद, विमान का रडार से संपर्क टूट गया.

पढ़ें- नक्सली, ड्रोन से रख रहे हैं सुरक्षाबलों पर नजर! CRPF कैंप पर दिखी अज्ञात लाइट

हवाई अड्डे पर मौजूद के एक अधिकारी ने कहा कि बाद में हमें दुर्घटना के बारे में पुलिस द्वारा सूचित किया गया.

विकाराबाद पुलिस दुर्घटनास्थल पर पहुंची और शवों को मलबे से निकाला.

Last Updated : Oct 6, 2019, 4:40 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details