दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

एयर एशिया विमान से टकराया पक्षी, बाल-बाल बचे यात्री - एयरक्राफ्ट

नई दिल्ली में एक बड़ा हादसा होते−होते टल गया है. नई दिल्ली से रांची जाने के लिए उड़ान भरने के क्रम में एक पक्षी विमान से टकरा गया. हालांकि पायलट ने अपनी सुझबुझ से बड़े हादसे को टाल दिया.

प्रतीकात्मक तस्वीर.

By

Published : Jul 29, 2019, 1:18 PM IST

नई दिल्लीः सोमवार को एयर एशिया इंडिया के 15-744 विमान से टेक ऑफ के समय एक पक्षी टकरा गया, जिसके बाद कैप्टन ने टेकऑफ (उड़ान भरना) रोक दिया.

गौरतलब है कि यह विमान नई दिल्ली से रांची के लिए उड़ान भरने वाला था.

इस घटना की जानकारी एयर एशिया इंडिया के प्रवक्ता ने दी.

उन्होंने बताया कि इस घटना के चलते एयरक्राफ्ट को वापस कर लिया गया. साथ ही अब विमान के इंजन की जांच चल रही है.

पढ़ेंः अंबाला में IAF का जगुआर पक्षी से टकराया, पायलट ने करवाई इमरजेंसी लैंडिंग

बता दें इससे पहले भी ऐसे कई हादसों की खबरें सामने आई हैं, जब पक्षी अचानक विमान के सामने आ गया जिसके चलते विमान की उड़ान को रोकना पड़ा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details