दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

यात्रियों को राहत, देहरादून-पिथौरागढ़ के बीच हवाई सेवा फिर से शुरू - हवाई सेवा फिर से शुरू

देहरादून-पिथौरागढ़ के बीच हवाई सेवा फिर से शुरू हो गई है. हवाई कंपनी ने एयरक्राफ्ट के मेंटेनेंस के कारण सेवाओं को रोक दिया था. पढ़ें पूरी खबर...

etv bharat
हवाई जहाज

By

Published : Nov 26, 2019, 9:44 PM IST

देहरादून : देहरादून-पिथौरागढ़ और हिंडन एयरपोर्ट के बीच एक बार फिर हवाई सेवा शुरू कर दी गई है. पिछले 15 दिनों से मेंटिनेंस के कारण हवाई सेवा को रोक दिया गया था. आज एयरक्राफ्ट पिथौरागढ़ से एक बच्चे समेत सात यात्रियों को लेकर देहरादून रवाना हुआ.

देहरादून, पिथौरागढ़ और गाजियाबाद के बीच उड़ान भरने वाली कंपनी हेरिटेज एविएशन के एयरक्राफ्ट ने एक बार फिर तीनों स्थानों के लिए उड़ान भरनी शुरू कर दी है. नौ नवम्बर से 25 नवम्बर तक मेंटिनेंस के कारण हवाई सेवाओं को रोका गया था. आज सुबह पिथौरागढ़ से एयर हेरिटेज का नौ सीटर विमान दस बजे देहरादून के लिए रवाना हुआ. जो देहरादून एयरपोर्ट 10.45 बजे पहुंचा.

जानकारी देते नैनी सैनी एयरपोर्ट के निदेशक एसके सिंह

पढ़ें :पश्चिमी यूपी को मिला पहला एयरपोर्ट, उत्तराखंड के सीएम ने किया शुभारम्भ

नैनी सैनी एयरपोर्ट के निदेशक एसके सिंह ने बताया कि नौ नवंबर से हेरिटेज एविएशन कंपनी द्वारा मेंटेनेंस के कारण हवाई सेवाओं को रोक दिया गया था. आज से तीनों एयरपोर्ट में हवाई सेवाएं फिर से शुरू की गई हैं. जल्द ही पंतनगर-पिथौरागढ़ के बीच भी हवाई सेवाएं शुरू हो सकती हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details