नई दिल्ली : दिल्ली की वायु गुणवत्ता कुछ दिन बेहतर रहने के बाद मंगलवार सुबह एक बार फिर 'गंभीर' श्रेणी में पहुंच गई. दरअसल बवाना, वजीरपुर, आनंद विहार और रोहिणी में सुबह नौ बजकर 36 मिनट पर वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) क्रमश: 445, 442 , 442 और 440 रहा.
सरकार की वायु गुणवत्ता निगरानी सेवा 'सफर' के अनुसार शहर की वायु गुणवत्ता सोमवार को 'अत्यंत खराब' श्रेणी में थी जो शाम को 'गंभीर' श्रेणी में पहुंच गई. जबकि रविवार को एक्यूआई 360 रहा था.
वहीं राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) के नोएडा में एक्यूआई 436 जबकि गाजियाबाद में एक्यूआई 445 दर्ज किया गया. ग्रेटर नोएडा, गुड़गांव और फरीदाबाद में एक्यूआई क्रमश: 436, 365 और 404 रहा.