दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

तेज हवाओं के कारण दिल्ली-NCR में वायु गुणवत्ता में महत्वपूर्ण सुधार - वायु गुणवत्ता में काफी सुधार

तेज हवा चलने के कारण दिल्ली की वायु गुणवत्ता में काफी सुधार हुआ है. इस कारण अगले दो दिन तक वायु गुणवत्ता सूचकांक के लगातार खराब से मध्यम में बने रहने की आशंका है.

कॉन्सेप्ट इमेज

By

Published : Nov 18, 2019, 12:05 AM IST

नई दिल्ली : राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में रविवार को तेज हवा चलने के कारण वायु गुणवत्ता में काफी सुधार हुआ लेकिन इसकी खराब स्थिति लगातार बनी हुई है.

दिल्ली के आस पास के शहरों में भी वायु गुणवत्ता सूचकांक में सुधार देखा गया और कुछ शहरों में यह सूचकांक मध्यम श्रेणी का दर्ज किया गया.

दिल्ली राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में अगले दो दिन तक वायु गुणवत्ता सूचकांक के लगातार खराब से मध्यम में बने रहने की आशंका है.

चार बजे शाम तक दिल्ली की वायु गुणवत्ता सूचकांक 215 दर्ज किया गया जो खराब श्रेणी में आता है.

पढ़ें- बाल ठाकरे की पुण्यतिथि : शिवसेना और BJP नेताओं ने दी श्रद्धांजलि, एक-दूसरे से बचते दिखे

राजधानी के आस पास के शहरों फरीदाबाद का सूचकांक 197 (मध्यम), गाजियाबाद 218 (खराब), ग्रेटर नोएडा 202 (खराब), नोएडा 203 (खराब) गुड़गांव 136 (मध्यम) दर्ज किया गया है.

शनिवार को दिल्ली का वायु गुणवत्ता सूचकांक 357 दर्ज किया गया था जो बहुत खराब श्रेणी में आता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details