नई दिल्ली : सर्दियां आते ही राजधानी दिल्ली में प्रदूषण की समस्या गंभीर हो जाती है. दिल्ली प्रदूषण नियंत्रण समिति (DPCC) के आंकड़ों के अनुसार, अलीपुर में वायु गुणवत्ता सूचकांक 'गंभीर' श्रेणी में पहुंच चुका है. यहां पर एक्यूआई 442 दर्ज किया गया है. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के आंकड़ों के अनुसार, प्रमुख प्रदूषक (पीएम) आईटीओ में 356 (बहुत खराब श्रेणी) में 2.5 पर है.
गौरतलब है कि दिल्ली में गुरुवार की सुबह वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 254 रहा और प्रदूषण का स्तर 'खराब' की श्रेणी में ही रहा. सरकारी एजेंसी ने यह जानकारी दी
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) एवं अन्य एजेंसियों ने गुरुवार को दिल्ली की वायु गुणवत्ता में सुधार का पूर्वानुमान लगाया था लेकिन यह बुधवार की तरह गुरुवार को भी खराब की श्रेणी में ही रहा.
सीपीसीबी के अनुसार गुरुवार को दिल्ली का वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 254 था. बुधवार को एक्यूआई 256 था. शहर में मंगलवार को एक्यूआई 223 था. यह सोमवार को 244 और रविवार को 254 दर्ज किया गया था.