नई दिल्ली : एयर मार्शल वीआर चौधरी ने शनिवार को भारतीय वायुसेना (आईएएफ) के पश्चिमी वायु कमान के एयर ऑफिसर कमांडिंग-इन-चीफ के रूप में पदभार संभाला लिया है. उन्हें एयर मार्शल बी सुरेश की जगह नियुक्त किया गया है.
एयर मार्शल वीआर चौधरी को लड़ाकू पायलट के रूप में 29 दिसंबर 1982 को भारतीय वायुसेना के फाइटर स्ट्रीम में शामिल किया गया था. लगभग 38 वर्षों के एक विशिष्ट कैरियर में, वायु अधिकारी ने भारतीय वायुसेना की सूची में शामिल कई किस्म के लड़ाकू और प्रशिक्षक विमान उड़ाए हैं.
उनके पास 3800 से अधिक घंटे की उड़ान का अनुभव है, जिसमें मिग -21, मिग -23 एमएफ, मिग 29 और एसयू -30 एमकेआई लड़ाकू विमान शामिल हैं.
वायुसेना में अपने शानदार कैरियर के दौरान, चौधरी ने कई महत्वपूर्ण पदों पर रहे. वह फ्रंटलाइन फाइटर स्क्वाड्रन के कमांडिंग ऑफिसर थे और उन्होंने फ्रंटलाइन फाइटर बेस की भी कमान भी संभाली है.