दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

एयरमार्शल आरके सिंह भदौरिया बने नए IAF चीफ, बीएस धनोवा ने सौंपी कमान - news airforce chief took charges

भारतीय वायुसेना प्रमुख बीएस धनोआ आज रिटायर हो गए. एयरमार्शल राकेश कुमार सिंह भदौरिया आज नए वायुसेना प्रमुख के तौर पर नियुक्त किए गए. पढ़ें पूरी खबर...

एयरमार्शल राकेश कुमार सिंह भदौरिया और भारतीय वायुसेना प्रमुख बीएस धनोआ.

By

Published : Sep 30, 2019, 10:58 AM IST

Updated : Oct 2, 2019, 1:48 PM IST

नई दिल्ली: भारतीय वायुसेना प्रमुख (Chief of the Indian Air Force) बीएस धनोआ आज यानि सोमवार सुबह सेवानिवृत हो गए. इनकी जगह एयरमार्शल राकेश कुमार सिंह भदौरिया ने ली है.

भारतीय वायुसेना प्रमुख बीएस धनोआ.
बीएस धनोवा हुए रिटायर, एयरमार्शल भदौरिया को सौंपी कमान.

रिटायरमेंट से ठीक पहले बीएस धनोआ नेशनल वॉर मेमोरियल पर श्रद्धांजलि अर्पित करने पहुंचे. बीएस धनोआ ने एयर मार्शल अरुप राहा के रिटायर होने के बाद 31 दिसंबर 2016 को पद ग्रहण किया था.

भारतीय वायुसेना प्रमुख बीएस धनोआ.

बीएस धनोआ का जन्म पूर्व बिहार (जो अब झारखंड है) में हुआ था. धनोआ के पिता आईएएस अधिकारी थे. धनोआ ने भारतीय राष्ट्रीय सैन्य महाविद्यालय देहरादून और राष्ट्रीय रक्षा अकादमी पुणे से पढ़ाई पूरी की. उन्होने 1992 में वेलिंगटन के रक्षा सेवा स्टॉफ कॉलेज से शिक्षा ग्रहण की.

एयरमार्शल राकेश कुमार सिंह भदौरिया.

केंद्र सरकार ने एयर मार्शल आरकेएस भदौरिया को अगला वायुसेना प्रमुख चुना है. फिलहाल अभी तक भदौरिया वायुसेना के उप प्रमुख थे. आज वे वायसेना प्रमुख का पदभार ग्रहण कर चुके हैं. उन्होंने जून 1980 में आईएएफ के फाइटर स्ट्रीम में कमीशन हासिल किया था. इसके बाद से वे अलग-अलग पदों पर अपनी प्रतिभा दिखा चुके हैं.

Last Updated : Oct 2, 2019, 1:48 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details