दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

वंदे भारत मिशन 2.0 : 31 देशों से 30 हजार भारतीयों की होगी स्वदेश वापसी

नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने मंगलवार को कहा कि वंदे भारत अभियान के पहले पांच दिन के दौरान एयर इंडिया और उसकी सहयोगी एयर इंडिया एक्सप्रेस ने 31 उड़ानें संचालित कीं, जिनसे लॉकडाउन के चलते विदेशों में फंसे 6,037 भारतीयों को देश लाया गया.

photo
प्रतीकात्मक चित्र

By

Published : May 13, 2020, 2:14 PM IST

नई दिल्ली :नागर विमानन मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने बुधवार को कहा कि वंदे भारत मिशन के दूसरे चरण में 31 देशों से 30,000 भारतीयों की स्वदेश वापसी होगी. इसके लिए 16 मई से 22 मई के बीच 149 विमानों का संचालन किया जाएगा.

एयरलाइन अधिकारियों ने बताया, दूसरे चरण के तहत एयर इंडिया और एयर इंडिया एक्सप्रेस अमेरिका, संयुक्त अरब अमीरात, कनाडा, सऊदी अरब, ब्रिटेन, मलेशिया, ओमान, कजाखस्तान, आस्ट्रेलिया, यूक्रेन, कतर और इंडोनेशिया जैसे देशों से लोगों को वापस लाने के लिए 149 उड़ानें संचालित करेंगी.

अधिकारियों ने कहा कि राष्ट्रीय विमानन कंपनी साथ ही 16 मई से 22 मई के बीच रूस, फिलीपिन, फ्रांस, सिंगापुर, आयरलैंड, किर्गिस्तान, कुवैत, जापान, जार्जिया, जर्मनी और ताजिकिस्तान जैसे देशों से भी लोगों की वापसी के लिए उड़ानें संचालित करेगी.

दे भारत मिशन के पहले चरण के तहत एअर इंडिया और उसकी सहयोगी एअर इंडिया एक्सप्रेस द्वारा सात से 14 मई के बीच कुल 64 उड़ानें संचालित करना निर्धारित है। इसके तहत 12 देशों से करीब 15 हजार भारतीयों को भुगतान के आधार पर वापस लाया जाएगा।

उन्होंने कहा कि दूसरे चरण के तहत उड़ानें बहरीन, आर्मेनिया, थाईलैंड, इटली, नेपाल, बेलारूस, नाइजीरिया और बांग्लादेश जैसे देशों से भी लोगों को वापस लाने के लिए संचालित की जाएंगी.

अधिकारियों ने कहा कि उक्त 149 स्वदेश वापसी उड़ानों में से, 31 केरल में, 22 दिल्ली में, 17 कर्नाटक में, तेलंगाना में 16, गुजरात में 14, राजस्थान में 12, आंध्र प्रदेश में नौ और पंजाब में सात उडानें उतरेंगी.

वंदे भारत मिशन के दूसरे चरण के दौरान, उड़ानों में से छह-छह का गंतव्य बिहार और उत्तर प्रदेश होगा, तीन उड़ानों का ओडिशा होगा, दो चंडीगढ़ में उतरेंगी, एक-एक राजस्थान, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश और जम्मू और कश्मीर पहुंचेंगी.

नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने मंगलवार को कहा कि वंदे भारत अभियान के पहले पांच दिन के दौरान एयर इंडिया और उसकी सहयोगी एयर इंडिया एक्सप्रेस ने 31 उड़ानें संचालित कीं, जिनसे लॉकडाउन के चलते विदेशों में फंसे 6,037 भारतीयों को देश लाया गया.

कोरोना वायरस के संक्रमण के प्रसार पर रोक के लिए भारत में 25 मार्च से लॉकडाउन है. इस वायरस से देश में अभी तक 70 हजार से अधिक लोग संक्रमित हुए हैं और करीब 2,290 लोग जान गंवा चुके हैं. इस लॉकडाउन के दौरान सभी वाणिज्यिक यात्री उड़ानों का संचालन निलंबित है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details