दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

एयर इंडिया ने कर्मचारियों के लिए जारी किया 'ड्रेस कोड'

एयर इंडिया ने कर्मचारियों के लिए एक 'ड्रेस कोड' आदेश जारी किया है. आदेश के अनुसार कर्मचारी कार्यालय में टी-शर्ट, रिप्ड जींस या पारदर्शी कपड़े नहीं पहन सकेंगे. पढ़े पूरी खबर...

air india
एयर इंडिया

By

Published : Aug 27, 2020, 3:27 PM IST

नई दिल्ली :एयर इंडिया ने अपने कर्मचारियों को कैजुअल ड्रेसेस को लेकर चेतावनी दी है और कहा है कि कार्यालय में कोई भी टी-शर्ट, रिप्ड जींस या पारदर्शी कपड़े पहनकर नहीं आएगा.

एयर इंडिया ने कहा कि हर कर्मचारी एयर इंडिया का ब्रांड एंबेसडर है और उसकी उपस्थिति और उसका व्यवहार कंपनी की छवि पर प्रभाव डालता है.

एयर इंडिया ने 'ड्रेस कोड' आदेश जारी करते हुए कहा कि कर्मचारियों को निर्धारित यूनिफार्म पहनकर कार्यालय आना चाहिए. अगर यूनिफार्म निर्धारित नहीं है तो स्थायी हो या अस्थायी कर्मचारी, प्रशिक्षु हो या इंटर्न सभी को कार्यस्थल के उपयुक्त कपड़े पहनकर आना होगा.

आदेश में कहा गया कि पुरुषों को फार्मल ट्राउजर और शर्ट पहनना होगा और महिला कर्मचारियों को फॉर्मल भारतीय या पश्चिमी कपड़े पहनने होंगे.

एयर इंडिया के महाप्रबंधक-कार्मिक, सथिया सुब्रमण्यम ने कहा कि कर्मचारियों को हर समय अच्छे से तैयार होकर कार्यालय आना चाहिए जिससे वे प्रोफेशनल दिखें. उन्हें कैजुअल कपड़े जैसे टी-शर्ट, रिप्ड जींस, जींस, टाइट कपड़े, बहुत छोटे कपड़े, चप्पल, सैंडल नहीं पहनने चाहिए. कपड़े अच्छी तरह से इस्त्री और साफ होना चाहिए.

पढ़ें :-सरकार ने एयर इंडिया के लिये बोली जमा करने की समयसीमा दो महीने बढ़ायी

कर्मचारियों को व्यक्तिगत स्वच्छता बनाए रखना चाहिए जैसे पुरुष कर्मचारियों को शेव करके आना चाहिए और महिला कर्मचारियों को अपने बाल सही से बांधकर आना चाहिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details