दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

ईरान-अमेरिका तनाव : Air India की उड़ानें ईरानी हवाई क्षेत्र से नहीं गुजरेंगी - Air India to not fly in Iran airspace

अमेरिका और ईरान के बीच जारी तनाव को देखते हुए एयर इंडिया ने तय किया है कि वह अपने विमानों के लिए ईरान के एयरस्पेस का उपयोग नहीं करेगा. विमानन कंपनी का कहना है कि उसके लिए यात्रियों की सुरक्षा पहले है. एयर इंडिया के बाद इंडिगो, गोएयर, एयर एशिया, विस्तारा सहित अन्य भारतीय विमानन कम्पनियां भी इस बारे में जल्द ऐसा फैसला ले सकती हैं, जिनकी उड़ानें खाड़ी देशों या फिर यूरोप की तरफ जाती हैं.

air-india-to-not-fly-in-iran-airspace
Air India के विमान ईरानी नभ क्षेत्र से नहीं गुजरेंगे.

By

Published : Jan 8, 2020, 5:43 PM IST

नई दिल्ली : अमेरिका और ईरान के बीच जारी जबर्दस्त तनाव को देखते हुए एयर इंडिया ने तय किया है कि वह अपने विमानों के लिए ईरान के हवाई क्षेत्र का उपयोग नहीं करेगा. विमानन कम्पनी का कहना है कि उसके लिए यात्रियों की सुरक्षा पहले है.

कम्पनी के प्रवक्ता धनंजय कुमार ने कहा कि ईरान में तनाव के कारण ईरानी वायु क्षेत्र से होकर गुजरने वाली एयर इंडिया, एयर इंडिया एक्सप्रेस की उड़ानों के मार्गों का पुनर्निर्धारण किया जा रहा है. इस वजह से ईरान से गुजरने वाले विमानों का उड़ान समय 20 से 40 मिनट तक बढ़ सकता है. दिल्ली से उड़ान भरने वाले विमानों में 20 मिनट और मुंबई से 40 मिनट का अतिरिक्त समय लगेगा.

पढ़ें :अमेरिका के साथ तनाव पर ईरान बोला- भारत शांति की पहल करे तो उसका स्वागत

एयर इंडिया के बाद इंडिगो, गोएयर, एयर एशिया, विस्तारा सहित अन्य भारतीय विमानन कम्पनियां भी इस बारे में जल्द ऐसा फैसला ले सकती हैं, जिनकी उड़ानें खाड़ी देशों या फिर यूरोप की तरफ जाती हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details