नई दिल्ली : एअर इंडिया का एक विमान दिल्ली से मॉस्को जाने के दौरान बीच रास्ते से दिल्ली लौट आया. शनिवार सुबह उड़ान भरने के बाद विमान में सवार पायलट की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई तो विमान को उज्बेकिस्तान से लौटना पड़ा.
एअर इंडिया के सूत्रों ने कहा कि टेकऑफ के बाद परीक्षण के परिणाम आए और पायलट को बीच रास्ते में सूचना दी गई, तब तक उड़ान उज्बेकिस्तान के हवाई क्षेत्र में पहुंच गई थी.
सूत्रों के अनुसार, एअरबस ए-320 नियो (वीटी-एक्सआर) लगभग 12.30 बजे दिल्ली लौट आया. क्रू सदस्य और अन्य लोगों को मानदंडों के अनुसार अलग कर दिया गया है.