दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

उज्बेकिस्तान से लौटा एअर इंडिया का विमान, पायलट निकला कोरोना पॉजिटिव - वंदे भारत मिशन का पायलट

विमान में सवार पायलटों में एक का परीक्षण कोरोना पॉजिटिव आने पर एअर इंडिया का विमान शनिवार सुबह उड़ान भरने के बाद बीच रास्ते से वापस दिल्ली लौट आया. जानें विस्तार से...

plane returns midway after pilot found COVID-19 positive
प्रतीकात्मक चित्र

By

Published : May 30, 2020, 4:27 PM IST

Updated : May 30, 2020, 7:53 PM IST

नई दिल्ली : एअर इंडिया का एक विमान दिल्ली से मॉस्को जाने के दौरान बीच रास्ते से दिल्ली लौट आया. शनिवार सुबह उड़ान भरने के बाद विमान में सवार पायलट की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई तो विमान को उज्बेकिस्तान से लौटना पड़ा.

एअर इंडिया के सूत्रों ने कहा कि टेकऑफ के बाद परीक्षण के परिणाम आए और पायलट को बीच रास्ते में सूचना दी गई, तब तक उड़ान उज्बेकिस्तान के हवाई क्षेत्र में पहुंच गई थी.

सूत्रों के अनुसार, एअरबस ए-320 नियो (वीटी-एक्सआर) लगभग 12.30 बजे दिल्ली लौट आया. क्रू सदस्य और अन्य लोगों को मानदंडों के अनुसार अलग कर दिया गया है.

जानकारी के अनुसार विमान में कोई यात्री नहीं था. दरअसल वह वंदे भारत मिशन के तहत फंसे भारतीयों को वापस लाने के लिए मॉस्को जा रहा था.

सूत्रों ने कहा कि टीम को पता चला कि पायलटों में एक का जांच परिणाम कोविड-19 सकारात्मक आया है.

एअर इंडिया के वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि एअरलाइन शनिवार दोपहर बाद एक और ए-320 मॉस्को भेजेगी.

Last Updated : May 30, 2020, 7:53 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details