दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

केरल : तस्वीरों में देखें कितना भयावह था विमान हादसा

एयर इंडिया एक्सप्रेस का एक विमान यहां कोझीकोड हवाईअड्डे की हवाईपट्टी पर फिसलकर करीब 50 फीट गहरी घाटी में गिरकर दो हिस्सों में टूट गया जिससे उसमें सवार 18 लोगों की मौत हो गई जबकि कई अन्य घायल हो गए.

विमान हादसा
विमान हादसा

By

Published : Aug 8, 2020, 12:27 AM IST

Updated : Aug 8, 2020, 6:08 AM IST

कोझीकोड : एयर इंडिया एक्सप्रेस का एक विमान यहां कोझीकोड हवाईअड्डे की हवाईपट्टी पर फिसलकर करीब 50 फीट गहरी घाटी में गिरकर दो हिस्सों में टूट गया जिससे उसमें सवार 18 लोगों की मौत हो गई जबकि कई अन्य घायल हो गए. विमान में 191 लोग सवार थे. तस्वीरों में देखा जा सकता है कि हादसा कितना भयावह था.

विमान हादसा
विमान हादसा
विमान हादसा
विमान हादसा

एयर इंडिया एक्सप्रेस ने एक बयान में कहा कि यह दुर्घटना शाम सात बजकर 41 मिनट पर हुई और लैंडिंग के समय आग लगने की कोई सूचना नहीं थी.

मृतकों में विमान के दोनों पायलट भी शामिल हैं.

विमान हादसा

नागर विमानन मंत्रालय ने कहा कि बी737 द्वारा दुबई से संचालित उड़ान संख्या आईएक्स 1344 शुक्रवार को कोझीकोड में शाम सात बजकर 41 मिनट पर रनवे पर फिसल गई. लैंडिंग के समय आग लगने की कोई खबर नहीं है.

विमान हादसा

मंत्रालय ने कहा, विमान में 174 यात्री, 10 नवजात, दो पायलट और चालक दल के पांच सदस्य थे.

मंत्रालय ने कहा, 'शुरुआती जानकारी के मुताबिक बचाव अभियान जारी है और यात्रियों को अस्पताल ले जाया गया है. इस संबंध में हम जल्द ही और जानकारी साझा करेंगे.'

विमान हादसा

बयान में कहा गया, 'दुबई और शारजाह में सहायता केंद्र स्थापित किये जा रहे हैं.'

विमान हादसा

डीजीसीए के बयान में कहा गया कि हवाईपट्टी-10 पर उतरने के बाद विमान रुका नहीं और हवाईपट्टी के अंत तक पहुंचकर खाई में गिरने के बाद दो हिस्सों में टूट गया.

विमान हादसा

राहत कार्य पर नजर रखने के लिये आईजी स्तर के एक अधिकारी को तैनात किया गया है.

विमान हादसा

कोझीकोड और मल्लाप्पुरम जिलों के अग्निशमन व बचाव कर्मी राहत अभियान में लगे हैं.

विमान हादसा

कोझीकोड मेडिकल कॉलेज से मिली जानकारी के मुताबिक वहां गंभीर रूप से घायल मरीजों को भर्ती किया गया है.

विमान हादसा
विमान हादसा
Last Updated : Aug 8, 2020, 6:08 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details