दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

कोझिकोड विमान दुर्घटना के बाद डीजीसीए प्रमुख को तत्काल हटाने की मांग - डीजीसीए प्रमुख को तत्काल हटाने की मांग

एअर इंडिया के दो प्रमुख पायलट संगठनों ने मंगलवार को कहा कि डीजीसीए प्रमुख अरूण कुमार को तुरंत हटाने की मांग की है. संगठन का कहना है कि उनकी जगह उपयुक्त उम्मीदवार को लाया जाए जिसके पास विमानन क्षेत्र की समुचित जानकारी हो और संचालन का अनुभव हो.

By

Published : Aug 11, 2020, 11:00 PM IST

नई दिल्ली : एअर इंडिया के दो प्रमुख पायलट संगठनों ने मंगलवार को कहा कि डीजीसीए प्रमुख अरूण कुमार को हटाने की मांग की है.

संगठनों ने कहा कि समाचार चैनलों में उनके बयान से पता चलता है कि उन्हें तकनीकी जानकारी बिलकुल नहीं है और कोझिकोड विमान दुर्घटना पर उनके विचार किसी विशेषज्ञ के विचार नहीं थे. इंडियन कमर्शियल पायलट यूनियन (आईसीपीए) और इंडियन पायलट गिल्ड (आईपीजी) के मुताबिक कुमार ने टेलीविजन साक्षात्कार में कहा कि विमान की 'लैंडिंग सुचारू नहीं थी.'

दोनों संगठनों की तरफ से नागर विमानन मंत्री हरदीप सिंह पुरी को मंगलवार को लिखे गए संयुक्त पत्र में कहा गया, 'एक अन्य समचार चैनल से कुमार ने कहा कि दो सहकर्मियों की मौत हो गई है...और लगता है कि लैंडिंग उपयुक्त तरीके से नहीं हुई.'

केरल के कोझिकोड हवाई अड्डे पर शुक्रवार की रात को एअर इंडिया एक्सप्रेस विमान के फिसल जाने से पायलट इन कमांड कैप्टन दीपक वसंत साठे (58) और सह पायलट अखिलेश कुमार (32) की मौत हो गई. दुर्घटना में दोनों पायलटों के अलावा 16 अन्य लोगों की भी मौत हो गई.

संगठनों ने कहा, 'लैंडिंग तकनीक उपयुक्त थी या दुर्घटना में कई अन्य कारक थे इसका पता गहन, साक्ष्यों पर आधारित जांच से चल सकती है न कि कयास लगाने, बयानबाजी करने से.'

ABOUT THE AUTHOR

...view details