नई दिेल्ली : एअर इंडिया ने कहा है कि कोरोना वायरस की वजह से रद हुई हवाई यात्रा की टिकट का पूरा पैसा वापस किया जाएगा. एअर इंडिया का कहना था कि वह मार्च 23 से लेकर 31 मई के बीच बुकिंग की गई सभी रद टिकटों का पैसा वापस करेगी. यही नहीं यात्री 24 अगस्त, 2020 से पहले की फ्लाइट भी बुक कर सकते हैं. एअर इंडिया ने अपने बयान में यह जानकारी दी है.
इस बीच एक ट्रैवल एजेंट ने बताया कि एअर इंडिया ने उड़ानों के लिए बुकिंग को नहीं खोला है. एजेंट ने बताया कि अन्य एयरलाइनों ने अगस्त 24 के बाद के लिए भी बुकिंग को खोल दिया है. वहीं, एअर इंडिया ने जुलाई माह के लिए भी बुकिंग को नहीं खोला है.