नई दिल्ली: भारत के राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री और अन्य शीर्ष पदाधिकारी कुछ महीने बाद B777 विमान में यात्रा कर सकेंगे. अमेरिका की विमान निर्माता कंपनी बोइंग सितंबर तक दो B777 विमानों को एयर इंडिया को सौंप सकती है. इन विमानों को वीवीआईपी नेताओं की यात्रा के लिए निर्मित किया गया है.
बता दें कि वीवीआईपी यात्रा के लिए इस्तेमाल होने वाले इन दो विमानों की आपूर्ति जुलाई तक की जानी थी. वरिष्ठ अधिकारियों ने सोमवार को बताया कि कोविड-19 महामारी के कारण विमानों की आपूर्ति में कुछ देरी हुई है. सितंबर तक दोनों विमानों की आपूर्ति होने की पूरी उम्मीद है.
B777 विमानों का परिचालन भारतीय वायुसेना के पायलट करेंगे. अधिकारियों ने बताया कि नए विमानों के रख-रखाव का जिम्मा एयर इंडिया की सहायक कंपनी एयर इंडिया इंजीनियरिंग लिमिटेड (एआईईएसएल) का होगा.
वर्तमान में देश के प्रधानमंत्री, राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति एयर इंडिया के B747 विमानों से यात्रा करते हैं, जिनपर 'एयर इंडिया वन' का चिह्न होता है. एयर इंडिया के पायलट ही B747 विमानों को उड़ाते हैं और एआईईएसएल उनका रख-रखाव करता है. B747 विमानों का इस्तेमाल भारतीय राष्ट्रीय परिवाहक व्यावसायिक परिचालनों के लिए भी किया जाता है.