दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

दिल्ली हवाई अड्डे पर एयर इंडिया का आव्रजन प्रणाली सर्वर डाउन - immigration server of air india down

सेवा प्रणाली में तकनीकी खराबी के बाद आव्रजन प्रणाली सर्वर डाउन होने के कारण दिल्ली हवाई अड्डे पर सैकड़ों यात्री फंसे रहे. तीन घंटे के बाद भी सर्वर को ठीक नहीं किया जा सका.

हवाई अड्डे पर परेशान यात्री

By

Published : Apr 29, 2019, 11:16 AM IST

Updated : Apr 29, 2019, 11:32 AM IST

नई दिल्ली: दिल्ली हवाई अड्डे पर रात में आव्रजन प्रणाली सर्वर डाउन हो गया. जिसके कारण सैकड़ों यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ा.

आव्रजन काउंटरों पर लोगों की लंबी लंबी कतारें लग गई हैं.

एयर इंडिया के एक अधिकारी ने बताया कि आव्रजन प्रणाली सर्वर कल रात 12 बजकर 20 मिनट पर डाउन हुआ और तीन घंटे से ज्यादा समय तक डाउन रहा.

इस दौरान एयर इंडिया के तीन विमानों के चालक दल भी सर्वर डाउन होने के कारण हवाई अड्डे पर फंसे रहे.

पढ़ें- जेट एयरवेज के कर्मचारी ने की आत्महत्या, कैंसर से था पीड़ित

आव्रजन प्रक्रिया में देरी से हो रही परेशानियों के कारण यात्रियों ने अपनी- अपनी परेशानियों को ट्वि्टर पर साझा किया. साथ ही लंबी लंबी कतारों वाली तस्वीरें भी शेयर कीं.

गौरतलब यह है कि इससे पहले एयर इंडिया के यात्री सेवा प्रणाली में तकनीकी खराबी आई थी जिससे के कारण यात्रियों को काफी दिक्कतें पेश आई थीं.

Last Updated : Apr 29, 2019, 11:32 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details