नई दिल्ली: एयर इंडिया ने उन कर्मचारियों को चिन्हित करने के लिए एक समिति का गठन किया है, जिन्हें छह महीने से लेकर पांच साल तक की अवधि के लिए बिना वेतन (एलडब्ल्यूपी) के छुट्टी पर भेजा जा सकता है.
एक सर्कुलर के अनुसार इस चार सदसीय समिति में महाप्रबंधक - कार्मिक, संयोजक, महाप्रबंधक - वित्त, सदस्य, विभागीय प्रमुख और रीजनल डायरेक्टर ऑफिस (आरडी) के एक प्रतिनिधि को शामिल किया गया है.
नई दिल्ली में एयरलाइन मुख्यालय को समीक्षा और आगे की सिफारिशों के लिए कर्मचारियों की सूची 11 अगस्त, 2020 तक क्षेत्रीय निदेशक कार्यालय में प्रस्तुत की जानी है. सूत्रों के अनुसार, एयर इंडिया में लगभग 10,000 कर्मचारी हैं.