नई दिल्ली: एयर इंडिया का सर्वर एसआईटीए (SITA) डाउन हो गया है, जिसके बाद घरेलू समेत अंतरराष्ट्रीय उड़ानों पर असर पड़ा. शनिवार सुबह 3.30 बजे से डाउन सर्वर सुबह 9 बजे चालू हो गया. एयर इंडिया के सीएमडी अश्विनी लोहानी ने सर्वर ठीक होने की जानकारी दी. बता दें, सुबह 3.30 बजे से उड़ानें प्रभावित थीं.
5 घंटे बाद एयर इंडिया का सर्वर चालू, उड़ानों में देरी से यात्री हुए परेशान - india Headlines
एयर इंडिया का सर्वर डाउन होने के बाद घरेलू और विदेश उड़ानों के यात्री परेशान हो रहे हैं. देर रात से बंद सर्वर सुबह 9 बजे से काम करने लगा.
दिल्ली एयरपोर्ट पर यात्रियों की भीड़
उन्होंने बताया कि टेक्निकल टीम ने सर्वर में आ रही दिक्कत को दूर कर दिया है. उड़ानों में देरी के कारण यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा. चेक इन न होने के कारण दिल्ली के इंदिरा गांधी एयरपोर्ट से यात्रियों के भीड़ की तस्वीरें आईं. इसके अलावा यात्रियों द्वारा हंगामा करने की खबर मिली.
जानकारी के मुताबिक सर्वर से चेक इन नहीं हो पा रहा था जिसके चलते एयरपोर्ट पर यात्रियों की भीड़ जमा हो गई. एयर इंडिया ने माफी मांगते हुए कहा कि जल्द ही सर्वर को ठीक किया जाएगा.
Last Updated : Apr 27, 2019, 10:05 AM IST