नई दिल्ली :कोरोना वायरस का नया स्ट्रेन सामने के बाद से ब्रिटेन और भारत दोनों देशों के बीच बंद हवाई सेवा को फिर से बहाल कर दिया गया. बता दें कि 23 दिसंबर से सात जनवरी तक भारत और यूनाइटेड किंगडम के बीच उड़ान को रद्द कर दिया गया था, जिसके बाद बीते शुक्रवार को ब्रिटेन के 256 यात्रियों को लेकर एयर इंडिया की एक फ्लाइट लंदन से दिल्ली पहुंची.
अधिकारियों के अनुसार, लंदन के हीथ्रो हवाई अड्डे से शुक्रवार सुबह 10:20 बजे एयर इंडिया की फ्लाइट दिल्ली पहुंची, जिसमें बिजनेस क्लास में 18 यात्री, इकोनॉमी में 218, नौ केबिन क्रू, दो पायलट और 10 शिशु शामिल थे. एक बार फिर ब्रिटेन से भारत के लिए उड़ानों की बहाली की गई है. बता दें कि इससे पहले छह जनवरी को भी भारत से ब्रिटेन के लिए उड़ान की बहाली हुई थी.