नई दिल्ली : एयर इंडिया का विमान AI-138 इटली के मिलन शहर से यात्रियों को लेकर बुधवार को दिल्ली स्थित इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर उतरा. कोरोना वायरस के संक्रमण के मद्देनजर विमान को अलग बे (टर्मिनल) पर ले जाया गया, जहां यात्रियों और चालक दल के स्वास्थ्य का गहन परीक्षण किया गया.
दिल्ली एयरपोर्ट के अधिकारियों को मुताबिक विमान से 80 यात्री आए हैं. इन सभी यात्रियों के स्वास्थ्य की जांच की गई और उनके सामानों की भी स्क्रीनिंग की गई.'
अलग बे पर खड़ा एयर इंडिया का विमान गौरतलब है चीन के बाद इस वायरस का सबसे ज्यादा प्रकोप इटली में है. इटली में कोरोना वायरस के कारण 631 लोगों की मौत हो चुकी है और इतालवी सरकार ने खतरा भांपते हुए देश में आने-जाने पर रोक लगा दी है.
आईजीआई एयरपोर्ट पर यात्रियों के सामानों की जांच करते कर्मचारी बता दें कि कोरोना वायरस की वजह से एयर इंडिया ने इटली, जापान और कोरिया के लिए उड़ानों मेंं कमी की है. कनाडा के राष्ट्रीय वाहक एयर कनाडा ने भी 11 मार्च से एक मई तक इटली की अपनी उड़ानों को स्थगित रखने का फैसला लिया है.
पढ़ें : कोरोना वायरस : 60 हुई पीड़ितों की संख्या, विदेश यात्रा से बचने की सलाह
इस बीच भारत में कोरोना वायरस से संक्रमण के 60 मामले सामने आए हैं. इन मामलों में 17 लोग इटली के रहने वाले हैं.
गौरतलब है कि चीन के वुहान शहर से फैले इस वायरस दुनियाभर में 4,000 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं एक लाख से ज्यादा लोग इस वायरस से प्रभावित हैं.