नई दिल्ली : दुनियाभर में कोरोना वायरस से संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ रही है. इस महामारी को फैलने से रोकने के लिए एयर इंडिया ने दक्षिण कोरिया और इटली की सभी उड़ानों को रद कर दिया है. एयर इंडिया के अधिकारी ने बुधवार को इसकी जानकारी दी. इससे पहले केंद्र सरकार ने 15 अप्रैल तक के लिए पर्यटन वीजा को निलंबित कर दिया था.
एयर इंडिया ने दक्षिण कोरिया की उड़ान मार्च 25 और इटली की उड़ान मार्च 28 तक रद की गई है. पर्यटन वीजा को लेकरसरकार के बयान में कहा गया, 'राजनयिक, आधिकारिक, संयुक्त राष्ट्र/ अंतरराष्ट्रीय संस्थाओं, कामकाजी और प्रोजेक्ट वीजा के अलावा सभी मौजूदा वीजा 15 अप्रैल, 2020 तक निलंबित किए जाते हैं. यह 13 मार्च, 2020 की जीएमटी समयानुसार दोपहर 12 बजे से सभी प्रस्थान बिन्दुओं पर प्रभावी होगा.