कोलकाता :पश्चिम बंगाल के कोलकाता में स्थितनेताजी सुभाष चंद्र बोस हवाई अड्डे (एनएससीबीआई) से सीधे लंदन जाने वाली वंदे भारत मिशन (वीबीएम) की उड़ान का परिचालन बृहस्पतिवार को नहीं हो पाया क्योंकि आखिरी समय में हीथ्रो हवाईअड्डे पर समय-सारिणी की उपलब्धता नहीं हो सकी. इस विमान से ब्रिटेन में फंसे लोगों को स्वेदश लाया जाना था.
एअर इंडिया के प्रवक्ता समीक भट्टाचार्य ने बताया कि विमान कोलकाता से विलंब के बाद उड़ान भर सका क्योंकि इस विमान को दिल्ली से होकर जाना था. उन्होंने एक बयान में कहा कि यह हमारे नियंत्रण से ऊपर की बात थी क्योंकि हमें समय सारिणी मिलने का आश्वासन दिया गया था, लेकिन हीथ्रो के अधिकारियों ने अचानक संपर्क कर अनुपलब्धता की जानकारी दी.