चंडीगढ़ : पंजाब के संगरुर में सड़क हादसे की खबर है. हादसे में वायुसेना के दो जवानों की मौत हो गई है.
हादसे की सूचना के मुताबिक एक वायुसेना का जवान अपने दोस्त के साथ सड़क हादसे में घायल हुआ.
बता दें उनके दो साथी उन्हें देखने जा रहे थे, और और इसी क्रम में वे दोनों भी संगरूर इलाके में हादसे का शिकार हो गए. और दोनों की ही मौत हो गई.
दोनों युवक वायु सेना के जवान थे, जिनमें से एक कमल दीप सिंह बराड़ (सीपीएल एयर फोर्स) व दूसरा जवान चिराग नान (एलओसी एयर फोर्स) था. संगरूर इलाके में हुए हादसे में वायुसेना के दोनों जवानों की मौत हो गई.