नई दिल्ली / चंडीगढ़: भारतीय वायुसेना प्रमुख बीएस धनोआ ने मिग-21 लड़ाकू विमान उड़ाकर कारगिल युद्ध में शहीद अजय आहूजा को श्रद्धांजलि अर्पित की. इस दैरान आर नांबियार भी धनोआ के साथ मौजूद रहे. 1999 के कारगिल युद्ध में ऑपरेशन सफेद सागर के दौरान कार्रवाई में अजय आहूजा शहीद हो गए थे.
आहूजा को कारगिल युद्ध के दौरान अपने अदम्य साहस के लिए मरणोपरांत वीर चक्र से सम्मानित किया गया था.
बठिंडा के बाहरी इलाके भिसियाना एयर बेस से उड़ान भरकर 'मिसिंग मैन' आकृति बनाई गई, जिसमें एयर मार्शल आर. नंबियार ने भी हिस्सा लिया.