दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

हवाई संपर्क बढ़ाने को यूक्रेन के साथ भारत का एयर बबल समझौता - Air Bubble Agreement between India and Ukraine

यूक्रेन के साथ भारत का एयर बबल समझौता काफी अहम साबित होगा. बता दें, भारत ने यूक्रेन को मिलाकर 17 देशों से एयर बबल समझौता किया है.

air bubble agreement between india and ukraine
नागर विमानन मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने दी जानकारी

By

Published : Oct 14, 2020, 10:23 PM IST

नई दिल्ली : भारत ने यूक्रेन के साथ अलग से द्विपक्षीय एयर बबल समझौता किया है. इस समझौते को इसलिए किया गया है, ताकि दोनों देशों के बीच विशेष अंतरराष्ट्रीय यात्री उड़ानों का संचालन हो सके. नागर विमानन मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने बुधवार को इसकी जानकारी दी.

बता दें, अभी तक भारत ने इस तरह का समझौता 16 देशों अफगानिस्तान, बहरीन, ओमान, कनाडा, फ्रांस, जर्मनी, इराक, जापान, मालदीव, नाइजीरिया, कतर, यूएई, केन्या, भूटान, ब्रिटेन और अमेरिका के साथ किया है.

भारत का यूक्रेन के साथ एयर बबल समझौता दो देशों के मध्य कोविड-19 महामारी के कारण जारी प्रतिबंधों के बीच उनके एयरलाइन विशेष अंतरराष्ट्रीय यात्री विमानों के संचालन में मदद करेगा. पुरी ने ट्विटर पर लिखा कि अंतरराष्ट्रीय हवाई संपर्क बढ़ाने के लिए भारत और यूक्रेन के बीच एयर बबल की व्यवस्था की गई है, जिससे इस तरह की व्यवस्था 17 देशों के साथ हो गई है.

पढ़ें:जम्‍मू-कश्‍मीर और लद्दाख को ₹520 करोड़ के विशेष पैकेज की मंजूरी

उन्होंने कहा कि भारत और यूक्रेन के एयरलाइन दोनों देशों के बीच उड़ान भर सकेंगे. बता दें, कोरोना वायरस महामारी के कारण भारत में 23 मार्च से ही अंतरराष्ट्रीय विमानों का संचालन स्थगित है. बहरहाल, मई से ही वंदे भारत मिशन के तहत भारत में विशेष अंतरराष्ट्रीय यात्री विमान संचालित हो रहे हैं और भारत एवं अन्य देशों के बीच जुलाई से एयर बबल व्यवस्था के तहत उड़ानों का संचालन किया जा रहा है.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details