मुंबई : औरंगाबाद जिले में एआईएमआईएम पार्टी के नेता अकिल शेठ कुछ दिन पहले कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे. स्वस्थ्य होने के बाद रविवार रात को उनको अस्पताल से छुट्टी दे दी गई. उसके बाद जब वो घर आए तो उनके समर्थकों ने सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाकर उनका स्वागत किया.
भारी संख्या में पहुंचे उनके समर्थकों ने फुल भी बरसाए. इसके साथ ही आतिशबाजी भी की गई. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने मास्क भी नहीं पहना था. एमआईएम नेता अकिल शेठ ने अपने समर्थकों को कुछ नहीं कहा. बल्कि हंसते हुए सबसे अभिवादन स्वीकार किया.